बलिया:पुलिस अधीक्षक जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. इसके तहत हल्दी थाना पुलिस ने बुधवार को पांच गोवंश को बरामद करते हुए तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को देख तस्करों ने की भागने की कोशिश
भरसौता पेट्रोल पंप के पास हल्दी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बलिया की ओर से एक पिकप आती दिखाई दी. पुलिस को देखते ही पशु तस्कर गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश करने लगे. इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने गाड़ी में मौजूद दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया और गाड़ी में लदे पांच गोवंशों को बरामद कर लिया.