उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झोपड़ी में आग लगने से हजारों का सामान नुकसान - झोपड़ी में आग से सामान जला

जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 एक के धोबई में रहने वाले सुरेंद्र की झोंपड़ी में आग लग गई. इससे झोपड़ी और उसमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया.

झोपड़ी में आग लगने से हजारों का सामान नुकसान.
झोपड़ी में आग लगने से हजारों का सामान नुकसान.

By

Published : Jan 21, 2021, 4:07 AM IST

बलियाःजनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 एक के धोबई में रहने वाले सुरेंद्र की झोपड़ी में आग लग गई. इससे झोपड़ी और उसमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया.

गृहस्वामी सुरेंद्र ने बताया कि शाम 4 बजे उसकी बेटी चूल्हे पर खाना पका रही थी. चूल्हे पर सब्जी रखकर वह किसी काम से बाहर आई थी. इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. झोंपड़ी में आग लगते ही आसपास रह रहे लोगों में भगदड़ मच गई. घर और आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही झोपड़ी में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

ये देख परिजन और आसपास रहने वाले लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने झोपड़ी में लगी आग को बुझाया. आग बुझने तक झोपड़ी और उसमें रखा सामान जलकर राख हो चुका था. घटना की जानकारी होते ही समाजसेवी विनय जायसवाल ने सुरेंद्र के घर पहुंच कर आर्थिक मदद दी. साथ ही आश्वासन दिया कि सुरेंद्र अपने को कभी भी बेसहारा न समझें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details