बलिया: जिले की बैरिया विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में किसानों की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
मंगलवार दोपहर बैरिया तहसील क्षेत्र के पांच अलग-अलग स्थानों पर हजारों एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इलाके की चाई छपरा गांव में भूसा बनाने वाली मशीन की शार्ट सर्किट से खेत में आग लग गई. देखते ही देखते गेहूं की पूरी फसल धू-धू कर जल उठी. आग लगता देख आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.