बलियाः नगर पंचायत सिकंदरपुर में स्थित जलपा मंदिर के पास दुर्गा मंदिर से चांदी का मुकुट और सोने का टीका चोरी हो गया. बताया जाता है कि 3 फरवरी को शाम 9:00 बजे जब लोगों का ध्यान दुर्गा प्रतिमा पर गया तो लोगों ने देखा कि दुर्गा की प्रतिमा से मुकुट और मांग टीका गायब है. इसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई. मंदिर के पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने तत्काल पुलिस चौकी पहुंचकर चोरी की घटना की सूचना दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. वहीं चोरी की घटना की हर जगह निंदा हो रही है. पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर के अंदर चतुर्भुज नाथ मंदिर से भी सोने की आंख निकाल ली गई. बाद में किसी तरह पुलिस ने आंख लगवाया. इस तरह की घटनाएं बार-बार घटित हो रही हैं. इसके बावजूद भी चोरों का आतंक समाप्त नहीं हो रहा है.