उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगरा विकास खंड का सामुदायिक शौचालय बना शोपीस - बलिया में सामुदायिक शौचालय बंद

यूपी के बलिया में नगरा विकासखंड का सामुदायिक शौचालय सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है. चार लाख की लागत से बने स्नान घर एवं समुदायिक शौचालय का निर्माण होने के बाद ताला नहीं खोला गया है.

नगरा विकासखंड
नगरा विकासखंड

By

Published : Feb 3, 2021, 3:56 PM IST

बलियाःजिले के नगरा विकासखंड का सामुदायिक शौचालय सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है. भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगरा विकासखंड के एडीओ पंचायत के ठीक सामने चार लाख की लागत से स्नान घर एवं समुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होते ही शौचालय में लगे मोटर एवं नल चोर चुरा ले गए. इसके बाद आज तक यह शौचालय सिर्फ एक दिखावा बनकर रह गया है.

स्थानीय निवासी संदीप गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि शौचालय बने कई माह बीत जाने के बाद भी ताला नहीं खोला गया. जिसकी वजह से विकासखंड पर आने वाले और कर्मचारियों को शौच के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. संदीप ने कहा कि जब शौचालय की चाबी मांगी जाती है तो अधिकारी एवं कर्मचारी कहते हैं उनके पास नहीं है. इस संबंध में कई बार खंड विकास अधिकारी से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. खंड विकास अधिकारी ने इस संदर्भ में कुछ भी कहने से साफ तौर पर मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details