बलिया :उभांव थाना के खंदवां गांव में पुराने विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. अपर पुलिस अधिक्षक विजय त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए. एहतियातन गांव में भारी फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस ने मृत व्यक्ति के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया है.
बलिया उभांव थाना के खंदवां गांव में पुराने विवाद को लेकर युवक की पटरे से पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधिक्षक विजय त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए. सुरक्षा के एहतियात गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गयी है. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के परिजनो के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें :बलिया में रामगोविंद चौधरी ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा- 10 मार्च को होगा लाठीराज का अंत
बीते कुछ दिनों पूर्व मृतक उदयभान प्रसाद के भतीजे शिवकुमार और आरोपी सतीश के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया जिसे ऊदयभान ने छुड़ाते हुए डांट दिया. यह बात आरोपी को नागवार गुजरी. बताया जाता है कि मंगलवार को ऊदयभान अपने दरवाजे पर बैठा था. उसी समय आरोपी एक पटरा लेकर आया. आरोपी ने ऊदयभान पर पीछे से वार कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
घटना के बाद चीख पुकार मच गई. परिजनों ने आनन-फानन इलाज के लिए ऊदयभान को मऊ स्थित प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे वहां भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधिक्षक विजय त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंच गए. मातहतों के साथ परिजनों से मामले की जानकारी ली तथा युवक के शव का पोस्टमार्टम कर लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया.
गांव में सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. गांव में तनाव को देखते हुए उभांव, नगरा व भीमपुरा थाने की पुलिस भी मौजूद है. पुलिस इस मामले में धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. ऊदयभान की मौत के बाद युवक पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया और जेल भेज दिया गया.