बलिया: जिले में करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक लड़की झुलस गयी. दोनों लड़कियों को करंट उस समय लगा, जब वह खेत में घास काटने जा रहीं थीं. खेत में 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा था. उसी वक्त दोनों करंट की चपेट में आ गयीं.
घटना जिले के उभांव थाना इलाके के गांव जहिदापुर की है. मृतक किशोरी का नाम आरती था. वहीं करंट की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय शिवानी कुमारी गंभीर रुप से झुलस गई. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी तरफ सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका आरती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.