उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत - बलिया में करंट लगने से झुलसी लड़की

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक लड़की झुलस गई. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के उभांव थाना क्षेत्र की है.

etv bharat
करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत.

By

Published : Jul 14, 2020, 11:37 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक लड़की झुलस गयी. दोनों लड़कियों को करंट उस समय लगा, जब वह खेत में घास काटने जा रहीं थीं. खेत में 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा था. उसी वक्त दोनों करंट की चपेट में आ गयीं.

घटना जिले के उभांव थाना इलाके के गांव जहिदापुर की है. मृतक किशोरी का नाम आरती था. वहीं करंट की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय शिवानी कुमारी गंभीर रुप से झुलस गई. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी तरफ सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका आरती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना था कि बिजली के तार के जर्जर होने की सूचना बिजली विभाग को एक सप्ताह पहले ही दे दी गई थी. अगर समय से विभाग जर्जर तारों को सही कर देता, तो यह हादसा नहीं होता.

ग्रामीणों ने बताया कि खेत में 11000 वोल्ट का तार गिरने से ये हादसा हुआ है. गांव में कई जगह इस तरह से बिजली के तार जर्जर अवस्था में पड़े हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं.

उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हुई है जबकि एक लड़की झुलस गई है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details