उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराजा सुहेलदेव राजभर को फिल्म में क्षत्रिय दिखाने पर सुभासपा ने किया विरोध - केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड

उत्तर प्रदेश के बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव राजभर पर बन रही फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किए जाने का विरोध किया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि फिल्म रिलीज होती है, तो इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा.

etv bharat
सुभासपा ने बन रही फिल्म का विरोध किया.

By

Published : Jan 3, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराजा सुहेलदेव राजभर पर बन रही फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किए जाने का विरोध किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बलिया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

सुभासपा ने बन रही फिल्म का विरोध किया.


कलेक्ट्रेट परिसर में सुभासपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर महाराजा सुहेलदेव राजभर पर बन रही फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किए जाने का विरोध किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लेखक अमीश त्रिपाठी की किताब पर आधारित कहानी पर अभिनेता अजय देवगन अभिनीत फिल्म का निर्माण हो रहा है.


ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़
फिल्म में महाराजा सुहेलदेव राजभर को एक क्षत्रिय राजपूत राजा के रूप में दिखाना ऐतिहासिक तथ्यों के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ किया जाना प्रतीत होता है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने इसके विरोध में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार को इस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र भी लिखा है.

ये भी पढ़ें- बलिया: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए छात्र की गंगा नदी में डूबने से मौत


फिल्म रिलीज होने पर होगा विरोध प्रदर्शन
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिन्होंने हिंदू समाज की रक्षा के लिए सैयद सलार गाजी का वध किया, उस महापुरुष की जाति को भी खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर फिल्मी जगत के लोग काम कर रहे हैं. यह हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. यदि फिल्म रिलीज होती है तो हम लोग इसका विरोध करेंगे. साथ ही सिनेमा हॉल में प्रदर्शन किया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details