बलिया:जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसको रोकने के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद जिले के रसड़ा तहसील में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिलाधिकारी ने सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पूर्णत: पालन करने का निर्देश दिया है, लेकिन रसड़ा तहसील में सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन किया जा रहा है.
सुभासपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बलिया जिले के रसड़ा सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वाधान में शुक्रवार काे रसड़ा तहसील परिसर में सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने पेट्राेल-डीजल कीमताें में हाे रही वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही पार्टी ने भाजपा सरकार की नीतियाें के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रसड़ा उप जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में उनके स्टाेनाें अशाेक कुमार काे पत्रक साैंपा. इस दौरान सुभासपा के कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया.
बिना मास्क लगाए किया प्रदर्शन
पार्टी के कुछ कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए तहसील रसड़ा पहुंचकर परिसर में धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे. लगभग पच्चास से अधिक की संख्या में सुभासपा के कार्यकर्ता एक जगह एकत्रित हाेकर भाजपा के नीतियाें के खिलाफ धरना दे रहे थे.