बलिया:जिले में लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राजनीतिक पार्टियां सरकार को घेरने में लगी हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांसडीह नगर पंचायत में बैलगाड़ी की सवारी कर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान सुभासपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बलिया: पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि का सुभासपा ने किया विरोध - बलिया पेट्रोल मूल्य वृद्धि का विरोध
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी चलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ सत्ता में रहने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अब केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी की सवारी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हाथों में पेट्रोल मूल्यवृद्धि वापस लो लिखे नारे लिखी तख्तियां लिए कार्यकर्ता तहसील पहुंचे. पेट्रोलियम पदार्थों की वृद्धि के साथ-साथ प्रदेश में गरीबों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की बात कही. बुधवार को सुभासपा के प्रदेश पदाधिकारी पुनीत पाठक के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एसडीएम बांसडीह को ज्ञापन सौपा गया.
बैलगाड़ी से पहुंचे एसडीएम कार्यालय
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक ने बताया कि लोगों की समस्याओं को लेकर कई मांग रखी गई हैं. पेट्रोल-डीजल वृद्धि के साथ कई मूल समस्याओं को लेकर बैलगाड़ी से चलकर बांसडीह विधानसभा का भ्रमण करते हुए हम लोग कचहरी पहुंचे. यहां एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया है.