बलिया: कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत में देखने को मिला.
बलिया की सड़कों पर 10 के नोट, मिली 'मैं कोरोना वायरस हूं' की पर्ची - कोविड 19
बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में लोगों के दरवाजों के सामने दस-दस रुपये का नोट और कागज के टुकड़े मिले हैं. साथ में एक पर्ची मिली है, जिस पर लिखा था 'मैं कोरोना वायरस हूं, पूरे मोहल्ले में फैल जाऊंगा'. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बलिया के सड़कों पर मिले 10 के नोट, लिखा था मैं कोरोना हूं.
10 रुपये के नोट सड़कों पर पड़े मिले. इसके साथ एक कागज के टुकड़ों पर 'मैं कोरोना वायरस हूं, पूरे मोहल्ले में फैल जाऊंगा' लिखा कागज का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस इसे किसी की शरारत मानकर मामले की जांच में जुट गई है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जगह-जगह पड़े 10 का नोट और कागज के टुकड़ों को उठाकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. इस मामले में आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला शरारत का लग रहा है. पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. जांच में जो भी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST