बलिया: लॉकडाउन के बीच कोटा में फंसे कंपटीशन के छात्र यूपी के अलग-अलग शहरों में अपने घर पहुंचने लगे हैं. छात्रों ने बसों से उतरते ही यूपी की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया किया. बच्चों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण भोजन सहित कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार ने ही बच्चों की चिंता कर उन्हें घर तक पहुंचाया.
सदर एसडीएम क्षेत्राधिकारी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बसों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस दौरान कुल 212 छात्र-छात्राओं कोटा से बलिया आएंगे, जिन्हें जिला प्रशासन ने अलग-अलग होटलों में ठहरने का इंतजाम किया है. होटल में रुकने के साथ ही इनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और जरूरत पड़ने पर इन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.