उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: कुलपति के खिलाफ छात्र-छात्राओं का फूटा आक्रोश

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुलपति योगेंद्र सिंह के तुगलकी फरमान के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि कुलपति ने प्रायोगिक परीक्षाओं में अधिकतम 75 फीसदी से ज्यादा अंक नहीं देने का आदेश दिया है. छात्रों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

By

Published : Apr 5, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

बलिया:जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुलपति के तुगलकी फरमान के विरोध में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि कुलपति ने सभी प्रायोगिक परीक्षाओं में अधिकतम 75 फीसदी से ज्यादा अंक नहीं देने का आदेश दिया है.

छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन


जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति योगेंद्र सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.


प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कुलपति योगेंद्र सिंह ने तुगलकी फरमान के तहत सभी प्रायोगिक परीक्षाओं में छात्रों को अधिकतम 75 फीसदी अंक देने का आदेश दिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रशांत कुमार ने कहा कि कुलपति ने बीएससी एग्रीकल्चर के विषय में आईसीआर की मानकों की अनदेखी करते हुए उनके प्रैक्टिकल के नंबर में कटौती कर दी. इसके साथ ही तुगलकी फरमान जारी करते हुए उन्होंने सभी परीक्षाओं में बिना किसी क्राइटेरिया को लागू करते हुए 75 फीसदी से अधिक अंक न देने का आदेश दिया.


छात्रा रिशु कुमारी ने कहा कि उन लोगों को 50 में अधिकतम 37 नंबर देने का आदेश हुआ है. ऐसे में कुलपति यह बताएं कि जो बच्चे अधिक मेहनत करते हैं, उन्हें इस बॉउंडेशन पर कैसे रोक सकते हैं. यदि ऐसा करने के पीछे कोई ठोस कारण है तो कुलपति उसे बताएं नहीं तो इस बॉउंडेशन को हटाए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details