बलियाः विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर शासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि विगत दो सालों से छात्रों को शासन की तकरफ से प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति के नाम पर भद्दा मजाक किया जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि इस साल शुल्क प्रतिपूर्ति के नाम पर महज 19 रुपये, 59 रुपये, 131 रुपये, 299 रुपये तक की धनराशि छात्रों के बैंक खाते में भेजी गई.
जिले के सतीश चंद्र महाविद्यालय, कुंवर सिंह महाविद्यालय, मुरली मोहन टाउन डिग्री कॉलेज सहित दर्जनों कॉलेज के छात्रों को ऐसी ही धनराशि समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई है. इस मामले में जब विभाग से जानकारी ली गई तो बताया गया कि इस मद की धनराशि समाप्त हो गई है. इसलिए इतनी ही धनराशि खातों में हस्तांतरित की गई है.