उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः छात्रों को मिला छात्रवृत्ति के नाम पर 10 रुपये, मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन

यूपी के बलिया में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों को शासन स्तर से मिलने वाली छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के नाम पर मजाक किए जाने का मामला सामने आया है. शासन ने छात्रों को 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की छात्रवृत्ति दी है. इससे नाराज छात्रों ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Mar 5, 2020, 1:34 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

etv bharat
छात्रवृत्ति में 10 रुपये मिलने पर प्रदर्शन करते छात्र.

बलियाः विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर शासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि विगत दो सालों से छात्रों को शासन की तकरफ से प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति के नाम पर भद्दा मजाक किया जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि इस साल शुल्क प्रतिपूर्ति के नाम पर महज 19 रुपये, 59 रुपये, 131 रुपये, 299 रुपये तक की धनराशि छात्रों के बैंक खाते में भेजी गई.

छात्रवृत्ति में 10 रुपये मिलने पर प्रदर्शन करते छात्र.

जिले के सतीश चंद्र महाविद्यालय, कुंवर सिंह महाविद्यालय, मुरली मोहन टाउन डिग्री कॉलेज सहित दर्जनों कॉलेज के छात्रों को ऐसी ही धनराशि समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई है. इस मामले में जब विभाग से जानकारी ली गई तो बताया गया कि इस मद की धनराशि समाप्त हो गई है. इसलिए इतनी ही धनराशि खातों में हस्तांतरित की गई है.

इसे भी पढ़ें-बलिया जिला अस्पताल बना स्वास्थ्य कर्मियों का धरना स्थल, CMS ने जताया ऐतराज

टीडी कॉलेज के छात्र नेता प्रवीण सिंह का कहना है कि शासन ने हम लोगों के साथ भद्दा मजाक किया हैं. हम लोग इसकी निंदा करते हैं. इसके अलावा शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में जो भी धनराशि हम लोगों को प्राप्त हुई है, उसे जिलाधिकारी को सौंप रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details