बलिया:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ दो दिवसीय भारत के दौरे पर है, जिसको लेकर देश में अलग उत्साह है और लोग अलग-अलग तरीके से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत कर रहे हैं. बलिया में फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट ने रेत से आकृति बनाकर डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत किया.
बलिया: रेत पर आकृति बनाकर किया डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत - Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर हैं. ऐसे में लोग अलग-अलग तरीके से उनका स्वागत कर रहे हैं. बलिया में फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट ने सेंड से आकृति बनाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार दो दिन के दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं. अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह यूपी के आगरा पहुंचें, जहां उन्होंने विश्व के सात अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार किया, जिसको लेकर हर कोई उत्साहित है. वहीं बलिया के बांसडीह तहसील के राजा गांव खरौनी में फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स रूपेश ने रेत पर डोनाल्ड ट्रंप की कलाकृति बनाकर उनका स्वागत किया है.रूपेश ने ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रेत से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चित्र उकेरा है. साथ ही रेत से ताजमहल को भी बनाया है.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने देश की राजनीति में पैदा काम के भरोसे का संकट दूर किया: वीरेंद्र सिंह मस्त