बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवा गांव में हाईस्कूल के एक छात्र ने घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खुदकुशी कर ली. घटना मंगलवार सुबह की है. मृतक कक्षा 10वीं का छात्र था. मृतक का नाम विशाल कुमार था. अपने घर से कुछ दूरी पर उसने एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. खेत पर लटकते शव को देखकर ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मामले की सूचना दी.
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. नोट में घर की माली हालत का जिक्र करते हुए खुदकुशी करने की बात लिखी थी. बताया जा रहा है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतक अपना प्रवेश पत्र भी स्कूल से नहीं ले पाया था.