उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती - बलिया ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बलिया की रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में टीचर द्वारा एक छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. टीचर की पिटाई से छात्र बेहोश हो गया. स्कूल प्रशासन ने छात्र का इलाज करा कर उसे घर भेज दिया. छात्र के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

etv bharat
टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा.

By

Published : Nov 26, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सेंट मेरिज स्कूल के एक छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया, जिससे छात्र के मुंह से खून निकला और वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने छात्र का इलाज करा कर उसे घर भेज दिया. पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा.

टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा

  • 19 नवम्बर को सेंट मेरिज स्कूल में पढ़ने वाला छात्र शेखर यादव लंच के बाद क्लास में जाने के लिए लाइन में खड़ा था.
  • इसी बीच स्कूल के अध्यापक संजय सिंह ने छात्र को आगे जाकर खड़े होने को कहा.
  • इस पर छात्र ने अध्यापक से कहा कि छोटे बच्चे आकर आगे खड़े होंगे, इसलिए मैं पीछे खड़ा हूं.
  • इतना सुनते ही टीचर छात्र पर बरस पड़े और मैदान में ही उसकी पिटाई कर दी.

पीड़ित छात्र शेखर यादव ने बताया कि लाइन में खड़े होने को लेकर स्कूल के टीचर संजय ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे मेरे मुंह से खून निकल आया और मैं बेहोश हो गया. इलाज के बाद मैं होश में आया, जिसके बाद स्कूल के एक अध्यापक के साथ मुझे घर भेज दिया गया. इसके बाद से मुझे सीने और पीठ में बहुत दर्द हो रहा है. सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है.

इसे भी पढ़ें- बलिया: ददरी मेले में खेल-कूद प्रतियोगिता में खानापूर्ति, कंकड़ भरे मैदान में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता

पीड़ित छात्र के पिता मिथिलेश सिंह ने आरोपी टीचर के खिलाफ थाने में तहरीर दी. बेटे के बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया है. पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

इस संबंध में जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि बच्चे क्लास में जा रहे थे और यह छात्र सबसे पीछे खड़ा था. इसी बीच टीचर ने आकर इसकी पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र के पिता की ओर से तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details