बलिया: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एक दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यालय में सपाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.
बलिया पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने महाविद्यालयों में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में शिरकत की. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों को उनके लागत का मूल्य भी नहीं मिल रहा है. वहीं देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है.