उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभी पार्टियों ने दिया राजभर बिरादरी को धोखा: अनिल राजभर

बलिया जनपद पंहुचे राज्य मंत्री अनिल राजभर ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने सभी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर इशारा करते कहा कि सभी पार्टियों के लोगों ने राजभर बिरादरी को धोखा देने का काम किया है.

राज्य मंत्री अनिल राजभर
राज्य मंत्री अनिल राजभर

By

Published : Jan 6, 2021, 6:35 PM IST

बलिया: उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और बलिया जनपद के प्रभारी मंत्री बलिया जनपद पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही 27 फीसदी आरक्षण को तीन हिस्सों में बांटने की तैयारी कर रही है. जिसमें पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शामिल होंगे.

मंगलवार की देर शाम, सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण से 56 से 67 प्रतिशत लाभ एक वर्ग विशेष को हुआ, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि अब जरूरत है समय के पहचान करने की कि आप सभी अपने समय की कीमत समझें.

राज्य मंत्री अनिल राजभर

उन्होंने कहा कि मैं केवल आप से 5 साल मांग रहा हूं, फिर आप जो चाहेंगे वही होगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि पिछली सरकारों द्वारा राजभर बिरादरी के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा करने का कार्य किया जा रहा है. ओमप्रकाश राजभर पिछले सरकार में आए थे लेकिन उन्होंने भी अपना खजाना भरने का कार्य किया. साथ ही अनिल राजभर ने कहा कि महराजा सुहेलदेव राजभर के शासन काल के दौरान भारत में कोई आक्रमण नहीं हो सका. उसी वीरता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहराया और उसे अमलीजामा पहनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details