बलिया :जनपद में आयोजित राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव की सभा में भगदड़ मच गई. अखिलेश यादव का संबोधन खत्म होने के बाद कार्यकर्ता बैरीकेट तोड़कर अखिलेश यादव के पास पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने गार्डों के साथ और मंच पर बैठे नेताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की. मंच पर बैठे कई नेताओं को गार्डों ने हाथ पकड़ कर नीचे उतार दिया. किसी तरह अखिलेश यादव अपनी गाड़ी तक पहुंच सके. यह जनसभा फेफना के कटरिया गांव में आयोजित की गई थी.
समाजवादी पार्टी की सभा में मची भगदड़ में फंसे अखिलेश यादव, बमुश्किल गाड़ी तक पहुंच सके गौरतलब है कि बलिया में छठे चरण के चुनाव प्रचार का मंगलवार को अंतिम दिन था. अंतिम दिन जिले में राजनीतिक पारा चरम पर था. जिले के प्रत्येक विधानसभा सीटों पर उड़न खटोला से बीजेपी के शीर्ष नेताओं तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें :यूपी की गाड़ी अब 'जात-पात' की गलियों में अटकने वाली नहीं : PM मोदी
पहली जनसभा फेफना विधानसभा सीट पर कटरिया गांव में थी. वहीं, दूसरी जनसभा बांसडीह विधानसभा में तथा तीसरी बेल्थरारोड विधानसभा सुरक्षित सीट पर नगर में आयोजित की गई थी. इस दौरान पहली जनसभा फेफना के कटरिया गांव में अखिलेश यादव संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान अति उत्साहित कार्यकर्ता डी एरिया के बैरेकेटिंग को तोड़ते हुए अखिलेश यादव के संबोधन स्थल पर पहुंच गए.
वहीं, जैसे ही अखिलेश यादव का संबोधन खत्म हुआ, उनको प्रतीकात्मक कुल्हाड़ी व गदा भेंट करने के लिए मंच पर उपस्थित जिले के नेता सहित प्रत्याशी जैसे ही एक साथ आकर देने की कोशिश करने लगे. उसी समय वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर हाथ पकड़ लिया और मंच से उतार दिया. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि किस तरह सुरक्षाकर्मियों ने सपा नगर विधानसभा से प्रत्याशी नारद राय का हाथ पकड़कर सुरक्षाकर्मियों ने मंच से उतार दिया.
सपा नेता व पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय को धक्के देकर पीछे कर दिया. मंच पर उपस्थित कई नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास जैसे ही जाने की कोशिश की, सुरक्षाकर्मियों ने धक्के देकर उन्हें दूर हटा दिया.