बलिया:जिले के ऐतिहासिक ददरी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. नगर पालिका परिषद बलिया में कबड्डी, वॉलीबॉल और महिला हॉकी जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अव्यवस्थाएं भी नजर आईं.
बलिया: ददरी मेले में खेल-कूद प्रतियोगिता में खानापूर्ति, कंकड़ भरे मैदान में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता - बलिया में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
उत्तर प्रदेश के बलिया में स्थित ददरी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल-कूद के प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया और दूसरी ओर इस आयोजन में अव्यवस्था भी नजर आई.
इसे भी पढ़ें:- बलिया के ददरी चेतक मेले में दौड़े घोड़े, 'जीतने वाले' की कीमत लगी 18 लाख
खिलाड़ियों को नहीं मिली ड्रेस
नगर पालिका परिषद ने कबड्डी खेलने वाली टीमों को कमेटी की ओर से कोई ड्रेस भी उपलब्ध नहीं कराया. इसकी वजह से खिलाड़ी अलग-अलग रंग के कपड़ों में खेलते हुए नजर आए.
कबड्डी के मैदान पर पड़े थे कंकड़ और लकड़ी के टुकड़े
इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के व्यवस्था कराने के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. कबड्डी मैच जिस मैदान पर खेला जा रहा था, वह पूरी तरीके से छोटे-छोटे कंकड़ों और लकड़ी के टुकड़ों से
भरा पड़ा था. खिलाड़ी न चाहते हुए भी इस मैदान पर खेलने को मजबूर थे.
जानिए क्या कहा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. इसमें छह टीमों ने हिस्सा लिया. पहली दो टीमें खेल रही हैं. इसके बाद वॉलीबॉल और महिला हॉकी जैसी प्रतियोगिताएं भी यहां पर संपन्न होंगी. उन्होंने मैदान की अव्यवस्था पर सफाई देते हुए कहा कि इस मैदान पर पानी भरा हुआ था. बड़ी मेहनत के बाद से इसको समतल किया गया है. यह खेल के लिए पूरी तरीके से ठीक हो गई है और जो भी कमी बची है वह रातभर में ठीक कर दी जाएगी.