उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः जन चौपाल में योजनाओं की हकीकत बताने पर खेल मंत्री ने महिला को किया बाहर - खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की जन चौपाल

उत्तर प्रदेश के बलिया में सरकारी योजनाओं को लेकर चल रही जन चौपाल में एक महिला ने योजनाओं का लाभ न मिलने की बात कही. इससे नाराज होकर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने महिला को चौपाल से बाहर निकाल दिया.

etv bharat
जन चौपाल में मंत्री उपेंद्र तिवारी को आया गुस्सा.

By

Published : Jan 5, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलियाः जिले सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान एक महिला ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की बात कही. इससे नाराज होकर मंत्री ने महिला को भरी चौपाल से बाहर निकाल दिया.

जन चौपाल में मंत्री उपेंद्र तिवारी को आया गुस्सा.

मंत्री ने महिला को भरी चौपाल से बाहर निकाला
भाजपा सरकार लगातार सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचने की बात कह रही है, जिसकी हकीकत जानने के लिए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी रतसर कला गांव की जन चौपाल में पहुंचे. जन चौपाल में खेल मंत्री ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना शुरू किया. इसी दौरान लीलावती नाम की महिला ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की बात कही.

ग्रामीण लीलावती ने मंत्रीजी के संबोधन के दौरान ही राशन कार्ड, शौचालय और सरकारी आवास न मिलने की बात कही. इससे नाराज होकर खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जन चौपाल में ही महिला को बाहर जाने के लिए कह दिया.

जन चौपाल से बाहर आने के बाद ग्रामीण महिला लीलावती ने कहा कि सच्चाई बताई तो हमें बाहर कर दिया गया. सच बोला तो बाहर जाने के लिए कहा और बाद में बात करने की बात कही. मंत्री ने बाद में बात ही नहीं की. साथ ही महिला ने कहा कि मंत्री सिर्फ बड़े लोगों की बात सुनते है, गरीबों की क्यों सुनेंगे.

इसे भी पढ़ें-बलियाः सपा नेता रामगोविंद चौधरी के बयान पर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया तीखा पलटवार

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details