बलिया: जनपद के जिला अस्पताल में मरीजों के भोजन पर हुए खर्च को लेकर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है. जिला अस्पताल में मरीजों को 65 रुपये प्रति किलो की दर से पालक का साग और 80 रुपये प्रति लीटर की दर से भैंस का दूध भोजन में दिया गया. इतनी बड़ी अनियमितता बरतने पर डीएम ने अस्पताल के सीएमएस को पद से हटाते हुए 3 सदस्यों वाली टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच बैठा दी है.
पिछले वित्तीय वर्ष में हुए भुगतान की जांच जिलाधिकारी द्वारा की गई तो जो आंकड़े सामने आए उससे सभी के होश उड़ गए. अस्पताल में रोगियों को 80 रुपये लीटर की दर से भैंस का दूध बांटा गया. इतना ही नहीं जो पालक 20 से 25 रुपये किलो की दर से बाजार में उपलब्ध है, वह अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को 65 की दर से दी गई.
खाद्य सामग्रियों को बाजार से दोगुने से अधिक मूल्य पर किया क्रय-
डीएम के अनुसार 18 जून 2018 को मैसेज मनीष कंस्ट्रक्शन के पक्ष में खाद्य सामग्रियों का जो भुगतान किया गया वह आश्चर्यजनक है. खाद्य सामग्रियों को बाजार से दुगने से अधिक मूल्य पर क्रय किया गया. यह स्थिति तब है जब मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाला भोजन की गुणवत्ता काफी खराब है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में अब तक 2 लाख 24 हजार का भुगतान भी किया जा चुका है.