उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: विशेष समुदाय के बच्चों को पत्तल पर परोसा गया मिड-डे मील, वीडियो वायरल - बलिया हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के बलिया के प्राथमिक विद्यालय चौकिया में धर्म के आधार पर बच्चों में खाने को लेकर भेदभाव करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में तीन बच्चों को छोड़कर सभी बच्चे स्टील की थाली पर खाना खा रहे हैं. ये तीन बच्चे विशेष समुदाय के बताए जा रहे हैं.

विशेष समुदाय के बच्चों को पत्तल पर परोसा गया मिड डे मील.

By

Published : Aug 27, 2019, 2:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:परिषदीय स्कूल में मिड डे मील में बच्चों के बर्तन को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा भेदभाव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विशेष समुदाय से आने वाले तीन बच्चे केले के पत्ते पर खाना खा रहे हैं, जबकि अन्य बच्चे स्टील की थाली पर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा इन तीन बच्चों को एक विशेष समुदाय का बताया भी जा रहा है. जिलाधिकारी ने इसे गंभीर मामला मानते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

विशेष समुदाय के बच्चों को पत्तल पर परोसा गया मिड डे मील.

इसे भी पढे़ं- मऊ: बीएसए ने शिक्षिका के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग, वीडियो वायरल

एमडीएम खाने में बच्चों के साथ भेदभाव

  • योगी सरकार प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने और बच्चों में भेदभाव को दूर करने के लिए लगातार विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे रही है.
  • जिले के सियर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौकिया में धर्म के आधार पर बच्चों में खाने को लेकर भेदभाव करने का एक वीडियो वायरल हुआ है.
  • वीडियो करीब 25 दिन पहले का बताया जा रहा है, जिसमें तीन बच्चों को छोड़कर सभी बच्चे स्टील की थाली पर खाना खा रहे हैं.
  • इस वीडियो में एक शख्स स्कूल के प्रधानाध्यापक से इस मामले को लेकर बात करते हुए भी सुनाई दे रहा है.
  • प्रधानाध्यापक विजय शंकर गुप्ता बता रहे हैं कि यह तीन बच्चे एक विशेष समुदाय से हैं, जिन्होंने थाली न लेकर पत्ते पर खाना खाया है.

यह बहुत ही गंभीर विषय है. अगर स्कूल में किसी तरह के भेदभाव की बात हुई है तो यह गंभीर विषय है. इस प्रकरण में दोषी शिक्षक के ऊपर जरूरी कार्रवाई की जाएगी. स्कूल में यदि भेदभाव जैसी बात हुई है तो उसे छिपाने की जगह ऐसे शिक्षक पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.
-भवानी सिंह खंगारौत, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details