बलिया: जिले के सिकंदरपुर तहसील में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान डॉ. सैय्यद शुऐबुल इस्लाम की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में उप-जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही सरकार के ऊपर किसान विरोधी होने का आरोप भी लगाया.
बलिया: सपाइयों ने नए कृषि कानूनों के विरोध में गवर्नर को भेजा ज्ञापन
यूपी के बलिया जिले के सिकंदरपुर तहसील में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए, नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार किसानों का शोषण कर रही है. साथ ही किसानों की जमीन पर अपना अधिकार जमाने के लिए इस नए कानून को लाया जा रहा है.
सपा नेता सैय्यद इस्लाम ने कहा कि, हम लोग कृषि कानून को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज किसानों के आंदोलन का 31वां दिन है और अब तक 40 किसानों की मृत्यु हो चुकी है. लेकिन, सरकार के ऊपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.