उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: सपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के बयान पर जताई नाराजगी

यूपी के बलिया जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के एक बयान का विरोध जताया है. दरअसल आनंद स्वरूप शुक्ला ने समुदाय विशेष को लेकर विवादित बात कही थी.

etv bharat
मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के बयान पर सपाइयों का फूटा गुस्सा

By

Published : Feb 29, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के एक बयान का विरोध जताया है. साथ ही भाजपा को देश में हिंदू, मुस्लिम के नाम पर राजनीति न करने की नसीहत भी दी है. दरअसल मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने समुदाय विशेष को लेकर विवादित बात कही थी.

सपाइयों ने मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बयान की निंदा की.

बलिया में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाजपा को घेरा. वहीं इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री आनंद सिंह शुक्ला के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने मुस्लिम को कब्र से निकालकर अपना प्रमाण पत्र देने की बात की थी.

इसे भी पढ़ें:लाभार्थियों को नहीं मिली अनुदान राशि, अधूरा पड़ा शौचालय का निर्माण

समाजवादी पार्टी के छात्रसभा के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष ओझा ने कहा कि मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को इस तरह की बात कहते हुए भी शर्म नहीं आई और वह धर्म की बात करते हैं. साथ ही कहा कि हर धर्म में कुछ लोग खराब हो सकते हैं, लेकिन इस वजह से पूरे धर्म के लोग खराब नहीं हो सकते. हिंदू धर्म में भी कुछ लोग गलत हो सकते हैं लेकिन पूरा हिंदू धर्म गलत नहीं हो सकता.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details