उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: अवैध खनन मामले में एसओ लाइन हाजिर, सीओ की भूमिका की जांच - ballia sp

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हॉटस्पॉट क्षेत्र में मिट्टी खनन मामले में प्रयुक्त जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ने के आरोप में एसओ लाइन हाजिर किए गए हैं. वहीं सीओ सदर की भूमिका की जांच की जा रही है.

एसओ को किया गया लाइन हाजिर
etv bharat

By

Published : Jun 7, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:हॉटस्पॉट इलाके से मिट्टी के अवैध खनन में पकड़े गए जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने पर चितबड़ागांव थानाध्यक्ष को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक को सीओ सदर की भूमिका की जांच सौंप दी गई है.

हॉटस्पॉट इलाके में खनन
चितबड़ागांव थाना इलाके के कारो गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था. 31 मई को इसी गांव में कालीचरण अपने घर के निर्माण के लिए मिट्टी का खनन करा रहे थे. मामले की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हरेराम मौर्या ने मौके से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया. इसकी रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी सदर चंद्रकेश सिंह को भेज दी गई.

एडिनशल एसपी को जांच के निर्देश
क्षेत्राधिकारी सदर ने जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ दिया, लेकिन रिपोर्ट खनिज विभाग को नहीं सौंपी. मामले की शिकायत वाराणसी जोन के आईजी तक पहुंची. एसपी देवेंद्र नाथ ने एडिशनल एसपी संजय कुमार को मामले की जांच करने के निर्देश दिए. एडिशनल एसपी की जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि थानाध्यक्ष ने मिट्टी के अवैध खनन में पकड़े गए जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ दिया. साथ ही क्षेत्राधिकारी सदर की भूमिका भी संदिग्ध रही.

एसपी ने की कार्रवाई
एडिशनल एसपी ने मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ को सौंप दी. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसओ को लाइन हाजिर कर दिया और पूरे मामले की जानकारी आईजी जोन वाराणसी को दे दी है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details