उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह की मृत्यु से आहत ये सपा नेता नहीं मनाएंगे दीपावली - मुलायम सिंह की मृत्यु

बलिया में सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी विचारधारा के जीवन परयंत ध्वज वाहक रहे और दीपावली प्रकाश का त्योहार है, जो कि उनके बिना प्रकाश हीन सा महसूस हो रहा है.

etv bharat
मुलायम सिंह व रामगोविंद चौधरी

By

Published : Oct 23, 2022, 1:52 PM IST

बलिया: सपा नेता रामगोविंद चौधरी (sp leader ramgovind chaudhary ) ने इस वर्ष दीपावली नहीं मनाने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी विचारधारा के जीवन परयंत ध्वज वाहक रहे और दीपावली प्रकाश का त्योहार है, जो कि मुलायम सिंह के बिना प्रकाश हीन सा महसूस हो रहा है.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बांसडीह विधान सभा (Bansdih Legislative Assembly) के पूर्व विधायक राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि हम लोगों के लिए तो नेता जी का साथ सदा दीवाली सा लगता था. आज उनके बिना दीपावली सूना रहेगी. नेताजी के निधन से देश और समाज में विचार की जो रिक्तता आ गयी है, उसकी भरपाई करना असंभव है. वह पथ प्रदर्शक रहे. मेरा उनका संबंध 1977 से था. मैं उनके साथ विधानसभा सदस्य और उनके मंत्रीमंडल का सदस्य भी रहा हूं. आजीवन नेताजी का स्नेह मेरे साथ रहा.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव मर्यादित राजनीति के पक्षधर थे. वह अपने कार्यकर्ताओं को विद्वेष की भावना से ऊपर उठकर विकास कार्य करने के लिए हमेशा उत्साहित किया करते थे. नेताजी के गोलोक गमन के बाद इस वर्ष दीपावली का त्यौहार फीका महसूस हो रहा था. ऐसी परिस्थिति में दीपोत्सव का त्योहार इस वर्ष नही मनाऊंगा. साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह को भारत सरकार से भारत रत्न देने की भी की मांग है.

यह भी पढ़ें-कन्नौज में जमीन के विवाद में शिक्षक को मारी गोली, घर के बाहर लगा रहा था झाड़ू

ABOUT THE AUTHOR

...view details