उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को दबाना चाहती है पुलिस: सपा नेता रमाशंकर विद्यार्थी - बलिया लेटेस्ट न्यूज

बलिया के उभांव थानाक्षेत्र में युवती का अर्धनग्न शव मिलने के मामले में पूर्व सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी पीड़ित परिवार से मिले. पुलिस व सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को पुलिस छिपाना चाहती है.

etv bharat
सपा नेता रमाशंकर विद्यार्थी

By

Published : Jan 8, 2022, 4:42 PM IST

बलिया: उभांव थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के पास बीते चार दिन पहले एक युवती का अर्धनग्न शव मिला था. इस पर पूर्व सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने प्रतिक्रया दी है. पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने बयानों में कहा कि दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को पुलिस छिपाना चाहती है. ऐसे गंभीर मामलों में टीम गठित करके युवती के शव को पोस्टमार्टम कराना चाहिए. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया, बिना टीम गठित किए ही पोस्टमार्टम कराया गया. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस जानबूझकर मामले को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है.

इसके साथ ही पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कहा कि भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सरकार की छवि बनाने के लिए पुलिस कानून का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में शासनादेश है कि जब लड़कियों का पोस्टमार्टम हो तो एक पैनल गठित हो, जिसमें तीन से पांच सदस्य हों. लेकिन बिना पैनल बनाए ही पुलिस प्रशासन ने पोस्टमार्टम करा दिया.

सपा नेता रमाशंकर विद्यार्थी का बयान

पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने आरोप लगाया कि चार दिनों बाद भी इतने दुर्दांत अपराध का पर्दाफाश न होना दर्शाता है कि पुलिस जानबूझकर इस केस को दबाना चाहती है. भाजपा सरकार में कानून का राज नहीं रह गया है. सत्ता अपने घमंड में कानून को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल को देखने वाले लोगों ने साफ तौर पर बताया है कि लड़की अर्धनग्न थी. वहां पर ब्लड गिरा हुआ था. पीड़ित परिजनों पर दबाव बनाकर 302 का मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-इंसानियत शर्मसार : बेटे के शव का पोस्टमार्टम करने को लगाई पिता की ड्यूटी

गौरतलब है कि जिले के उभांव थानाक्षेत्र में युवती का अर्धनग्न शव मिलने का मामला तूल पकड़ रहा है. इसके चलते राजनेता पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. इसके चलते शनिवार को पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी घटना के पर्दाफाश तक लड़ाई लड़ती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने डीएम और एसपी से भी 15 दिन के भीतर मामले का पर्दाफाश कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details