उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः मॉकड्रिल में पहुंचे डीएम, एसपी का फायर हुआ मिस - riot rehearsal in Ballia Police Line

यूपी के बलिया में मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान पर बलवा और दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान एसपी बलिया ने दो राउंड फायर किए, जिसमें से पहला राउंड मिस हो गया. हालांकि दूसरे राउंड में पुलिस अधीक्षक को सफलता मिली.

मॉक ड्रिल का आयोजन.

By

Published : Oct 23, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः जनपद में आगामी त्योहारों के मद्देनजर मॉकड्रिल का आयोजन हुआ. इस मॉकड्रिल में जिलाधिकारी जिलाधिकारी ने आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने फायरिंग की. एसपी बलिया का पहला फायर भले ही मिस हो गया, लेकिन डीएम ने एक राउंड फायर किया और एक राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें कोई बाधा नहीं आई. इन दोनों अधिकारियों के साथ जिले के सभी थानों से आए स्टेशन अफसर और प्रभारी निरीक्षक के साथ जनपद के सभी क्षेत्र अधिकारियों ने भी इस ड्रिल में हिस्सा लिया.

मॉक ड्रिल का आयोजन.


पुलिस लाइन में हो रहे इस दंगा रिहर्सल में पुलिस अधिकारियों के सामने कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई, जब आंसू गैस के गोले और फायरिंग मिस हो गए, हालांकि कई बार प्रयास करने के बाद प्रभारी निरीक्षक को फायरिंग करने में सफलता प्राप्त हुई. बलवा रिहर्सल के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों को राइफल बंदूक और आंसू गैस के गोली चलाने के पोजीशन को भी बारीकी से बताया.

आगामी पर्वों और त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण का रिहर्सल कराया जा रहा है. कैसे आधुनिक हथियारों का प्रयोग किया जाएगा उस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फायर के दौरान जो गोलियां मिस हुई है, वह सब डमी गोलियां थी. जिसे पुलिसकर्मियों को दिखाने के लिए रखा गया था.
-देवेंद्र नाथ, एसपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details