बलियाः जनपद में आगामी त्योहारों के मद्देनजर मॉकड्रिल का आयोजन हुआ. इस मॉकड्रिल में जिलाधिकारी जिलाधिकारी ने आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने फायरिंग की. एसपी बलिया का पहला फायर भले ही मिस हो गया, लेकिन डीएम ने एक राउंड फायर किया और एक राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें कोई बाधा नहीं आई. इन दोनों अधिकारियों के साथ जिले के सभी थानों से आए स्टेशन अफसर और प्रभारी निरीक्षक के साथ जनपद के सभी क्षेत्र अधिकारियों ने भी इस ड्रिल में हिस्सा लिया.
बलियाः मॉकड्रिल में पहुंचे डीएम, एसपी का फायर हुआ मिस
यूपी के बलिया में मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान पर बलवा और दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान एसपी बलिया ने दो राउंड फायर किए, जिसमें से पहला राउंड मिस हो गया. हालांकि दूसरे राउंड में पुलिस अधीक्षक को सफलता मिली.
पुलिस लाइन में हो रहे इस दंगा रिहर्सल में पुलिस अधिकारियों के सामने कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई, जब आंसू गैस के गोले और फायरिंग मिस हो गए, हालांकि कई बार प्रयास करने के बाद प्रभारी निरीक्षक को फायरिंग करने में सफलता प्राप्त हुई. बलवा रिहर्सल के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों को राइफल बंदूक और आंसू गैस के गोली चलाने के पोजीशन को भी बारीकी से बताया.
आगामी पर्वों और त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण का रिहर्सल कराया जा रहा है. कैसे आधुनिक हथियारों का प्रयोग किया जाएगा उस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फायर के दौरान जो गोलियां मिस हुई है, वह सब डमी गोलियां थी. जिसे पुलिसकर्मियों को दिखाने के लिए रखा गया था.
-देवेंद्र नाथ, एसपी