उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाई की छत पर बीजेपी का झंडा देख बेहोश हो गए सपा प्रत्याशी, देखें पूरी वीडियो - political news

बलिया की सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नारद राय ने जब अपने भाई के घर की छत पर बीजेपी का झंडा फहराते देखा तो फूट-फूट कर रोने लगे. इसके बाद उनके हाथों से माइक भी छूट गई और वो नीचे गिरकर बेहोश हो गए. नारद राय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ETV BHARAT
बीजेपी का झंडा

By

Published : Feb 23, 2022, 9:54 PM IST

बलियाःसपा के पूर्व मंत्री और बलिया की सदर विधानसभा से सपा प्रत्याशी नारद राय अपने भाई के घर की छत पर बीजेपी का झंडा देख फूट-फूट कर रोने लगे. रोते हुए उनके हाथ से माइक छुट गया और वह प्रचार गाड़ी में गिरकर बेहोश हो गए. नारद राय का अपने भाई वशिष्ठ राय से निजी विवाद था. इसके चलते वशिष्ट राय ने बीजेपी का दामन थामा था.

बीजेपी का झंडा

बता दें कि यूपी विधान चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम सीमा पर है. आरोप-प्रत्यारोप तथा एक-दूसरे पार्टी से लोगों को जोड़ने और तोड़ने का क्रम जारी है. उसी क्रम में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सपा नेता और नगर विधानसभा के सपा प्रत्याशी नारद राय के सगे भाई वशिष्ठ राय को बीजेपी में शामिल कर लिया.

यह भी पढ़ें :बलियाः संपूर्णानंद संस्कृत विवि से उत्तीर्ण 464 शिक्षकों की जांच शुरू

भाई के भाजपा में शामिल होने से सपा प्रत्याशी को तगड़ा झटका लगा है. आज चुनावी जनसभा के कार्यक्रम काफिल सपा प्रत्याशी के भाई के घर के पास रुका. सपा प्रत्याशी नारद राय संबोधन करने लगे प्रचार वाहन पर खड़े नारद राय ने फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी घर को भी तोड़ने का काम करती है.

उन्होंने कहा कि एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने, मां को बेटी से लड़ाने, बाप को बेटा से लड़ाने जैसे कामों में माहिर है. बीजेपी पार्टी कहते-कहते रोकर हाथ से माइक भी छूट गया और प्रचार वाहन में बेहोश होकर गिर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details