उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठ किया प्रदर्शन, आर्थिक मंदी और निजीकरण का किया विरोध - सपा कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के बलिया में सपा कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ रही आर्थिक मंदी और निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश की जीडीपी कम हो गई है, इस पर पीएम मोदी को ध्यान देना चाहिए.

आर्थिक मंदी पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 4, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी में बैठकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन शहीद पार्क चौक से शुरु होकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुआ. यहां कार्यकर्ताओं ने डीएम को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौपा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

आर्थिक मंदी पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें-भारत में नहीं होगा आर्थिक मंदी का असर: डॉ. दिनेश शर्मा

सरकार की नीतियों का किया विरोध

  • समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • कार्यकर्ता बैलगाड़ी में बैठकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक गए.
  • यहां उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा.
  • कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के निजीकरण करने और कर्मचारियों की छटनी का विरोध किया.
  • इसके साथ ही बिजली विभाग, भारतीय रेलवे, बीएसएनएल जैसी सरकारी कंपनियों के निजीकरण का विरोध किया.

देश में व्यापक मंदी का दौर शुरू हो गया है. लोगों की नौकरियां जा रही हैं. टीवी चैनल और समाचार पत्रों के माध्यम से हम लोगों को जानकारी हो रही है कि देश की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. देश का जीडीपी बांग्लादेश से भी नीचे चली गई है. ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए.
-मिंटू खान, सपा नेता

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details