उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: कोरोना महामारी में मदद के लिए बढ़े हाथ, समाजसेवकों ने किया दान - बलिया ताजा खबर

बलिया जनपद में लॉकडाउन के दौरान असहाय लोगों की मदद करने के लिए सामाजिक संगठन दिन रात लगे हैं. लॉकडाउन के दौरान कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जनपद के कई गांवों में लोगों को राहत सामग्री के साथ मास्क का वितरण किया.

गरीबों को राहत सामान बांटते समाजसेवक  और पुलिसकर्मी
गरीबों को राहत सामान बांटते समाजसेवक और पुलिसकर्मी

By

Published : May 9, 2020, 1:07 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी के लिए परेशान लोगों की मदद के लिए जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ता ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को समाजसेवी टी.एन मिश्रा ने जरूतमंदों को राहत सामग्री वितरित की.

गरीबों को राहत सामान बांटते समाजसेवक टी.एन मिश्रा
लॉकडाउन के कारण गरीब दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में समाजसेवी टी. एन. मिश्रा ने थाना भीमपुरा के उप-निरीक्षक जाफर खान, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार और रमांकान्त यादव के सहयोग से 550 लोगों को फल एवं दूध वितरित किया साथ ही उन्होंने सौ परिवारों को राशन भी बांटा. इसके अलावा उन्होंने 500 मास्क और 100 बोतल सैनिटाइजर, 200 बोतल पानी, साबुन, बिस्किट और गुड़ भी वितरित किया.

क्षेत्र के गांवों भीमपुरा, बाहरपुर बरौली, उसकर, किड़ीहरापुर, सरयाडीहूभगत, मालीपुर, नगरा, बिल्थरारोड, सोनाडीह गांवों में लोगों को फल एवं दूध तथा राहत सामग्री वितरित की गयी. इसके साथ ही टी एन मिश्रा ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की साथ ही अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की बात कही.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details