बलिया:महिलाओं और छात्राओं के साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार बालिका सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. पुलिस अधीक्षक ने रसड़ा इलाके के कन्या इंटर कॉलेज में छात्रों को महिला हेल्पलाइन संबंधी जानकारी दी.
छात्राओं को सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने को कहा
- महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चला रही है.
- इस अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
- कन्या इंटर कॉलेज में छात्रों को महिला हेल्पलाइन संबंधी जानकारी दी.
- सरकार द्वारा संचालित डायल 100, 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर, 181 हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी.
- बांसडीह तहसील की महिला एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग ने बालिका सुरक्षा अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया.
- अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि अधिकांश घटना सोशल मीडिया के द्वारा की जा रही है.
- इसलिए खासकर महिलाओं को इसके प्रयोग के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए.
- सोशल मीडिया संचार क्रांति की एक महत्वपूर्ण अविष्कार है.
- इसके द्वारा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं का तीव्र गति से प्रचार होता है.