उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौमी एकता को पेश करता है बलिया का 'सहभोज कार्यक्रम' - रसड़ा स्थित नाथ बाबा मठ

यूपी के बलिया में कौमी एकता को बनाए रखने के लिए रविवार को नाथ बाबा मठ में मठाधीश कौशलेंद्र गिरी ने सामाजिक समरसता 'सहभोज कार्यक्रम' का आयोजन किया.

सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By

Published : Jan 17, 2021, 6:25 PM IST

बलिया:जिले के रसड़ा में स्थित नाथ बाबा मठ के मठाधीश कौशलेंद्र गिरी ने रविवार को सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर नाथ बाबा मठ पर भोजन ग्रहण कर एकता की मिसाल कायम की.

सहभोज कार्यक्रम का आयोजन
रसड़ा के श्रीनाथ मठ में रविवार काे मकर संक्रांति उत्सव के उपलक्ष्य पर सामाजिक समरसता सहभाेज कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता, हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ ही आरएसएस के लाेग माैजूद रहे. कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता महंत काैशलेन्द्र गिरि रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भवानी सिंह और विशिष्ठ अतिथि कमलेश सिंह ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इस दाैरान वक्ताओं ने समरसता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भाजपा ने अयाेध्या में राम-मंदिर निर्माण नींव रखने के साथ-साथ हिन्दुओं की आस्था का विजयघाेष किया है. आगंतुक संताें ने कहा कि भाजपा के नेतृत्वकर्ता नरेंद्र माेदी राम के हैं, इसलिए समस्त संत समाज भाजपा का है. जाे हमारे आदर्श के साथ खड़ा है, हम उसके साथ खड़े हैं.

भारत माता की संतान हैं सब
मठाधीश कौशलेंद्र गिरी ने बताया कि आज कुछ लोग समाज में जाति कुरीतियों को लेकर भेदभाव करते हुए आपस में लड़ाने का कार्य करते हैं. हम समस्त भारतवासी एक ही माता के संतान हैं, लेकिन हम उसको समझ नहीं पाते और आपस में मर मिटने को तैयार हो जाते हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि हम एक देश और एक माता की संतान हैं. उसके बाद ही हमें जाति-धर्म सिखाया जाता है. हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हर समय एक रहें और एकता का परिचय दें, इसलिए आज सहभोज कार्यक्रम रखा गया. सभी ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया, इसके लिए वे सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं.

महंत काैशलेन्द्र गिरि के व्यक्तित्व काे संताें ने खूब सराहा. श्रीनाथ मठ के मठाधीश महंत काैशलेन्द्र गिरि महाराज ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण में मठ की तरफ से एक लाख 25 हजार रुपये अर्पित किए. सहभाेज कार्यक्रम में अविनाश साेनी, वशिष्ठ नारायण साेनी, राजकुमार रिंकू गुप्ता, समशेर बहादुर सिंह आदि माैजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details