बलिया:जिले के रसड़ा में स्थित नाथ बाबा मठ के मठाधीश कौशलेंद्र गिरी ने रविवार को सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर नाथ बाबा मठ पर भोजन ग्रहण कर एकता की मिसाल कायम की.
सहभोज कार्यक्रम का आयोजन
रसड़ा के श्रीनाथ मठ में रविवार काे मकर संक्रांति उत्सव के उपलक्ष्य पर सामाजिक समरसता सहभाेज कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता, हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ ही आरएसएस के लाेग माैजूद रहे. कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता महंत काैशलेन्द्र गिरि रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भवानी सिंह और विशिष्ठ अतिथि कमलेश सिंह ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इस दाैरान वक्ताओं ने समरसता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भाजपा ने अयाेध्या में राम-मंदिर निर्माण नींव रखने के साथ-साथ हिन्दुओं की आस्था का विजयघाेष किया है. आगंतुक संताें ने कहा कि भाजपा के नेतृत्वकर्ता नरेंद्र माेदी राम के हैं, इसलिए समस्त संत समाज भाजपा का है. जाे हमारे आदर्श के साथ खड़ा है, हम उसके साथ खड़े हैं.