बलिया: मूर्ति विसर्जन के दौरान छह युवक नदी में डूबे, तीन की मौत - six youth drowned in ballia
19:42 October 30
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बलिया: जिले के सिकंदरपुर थाना इलाके में लक्ष्मी पूजा की मूर्ति विसर्जन के बाद नहाने के दौरान तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला और सभी शवों का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले के सिकंदरपुर थाना इलाके के दुहा बनखंडी नाथ मठ के पास मूर्ति विसर्जन के बाद नहाने के दौरान 6 लोग नदी में डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से 3 लोगों को सकुशल बचा लिया गया, जबकि तीन युवकों की घाघरा नदी में डूबने से मौत हो गई.
मूर्ति विसर्जन के बाद ये युवक घाघरा नदी में नहा रहे थे, तभी पानी के बहाव में बेचन, मोनू और रोशन नदी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
-संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक