उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: जमीन पर लगा रहे थे बांस-बल्ली, जानें क्यों चलने लगे ईंट-पत्थर - बलिया में जमीन विवाद

यूपी के बलिया में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें दो महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए.

etv bharat
गड़वार थाना क्षेत्र.

By

Published : Oct 23, 2020, 4:12 AM IST

बलिया: जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनहरा गांव में बीते गुरुवार को जमीन के विवाल को लेकर दो पट्टीदार आपस में भीड़ गए. मारपीट में दो महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए.

दो की हालत है गंंभीर

गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनहरा गांव में गुरुवार की देर शाम जमीन के विवाद को लेकर दो पट्टीदार आपस में भीड़ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. मारपीट में दो महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय समुदायिक स्वाथ्य केन्द्र लाया गया. दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

दो वर्षाें से चल रहा है विवाद

जिगनहरा निवासी घनश्याम तिवारी एवं अशोक तिवारी के बीच दो वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. गुरुवार को एक पक्ष के लोग बांस-बल्ली लगाकर जमीन पर कब्जा करने लगे. इसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया. इस पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. मारपीट में एक पक्ष के घनश्याम तिवारी, राधेश्याम तिवारी, लाखमुनी व चन्द्रकान्ती घायल हो गए. दूसरे पक्ष के अशोक तिवारी और मिथिलेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. गड़वार चौकी प्रभारी रामअवध ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. तहरीर अभी किसी की तरफ से नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details