उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: जन्मदिन में हुए दोहरे हत्याकांड में 6 गिरफ्तार - ककरासो गांव

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में उभाव थाना इलाके के ककरासो गांव में शुक्रवार रात बर्थडे पार्टी के दौरान विवाद हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जबकि एक आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मामले की जानकारी देते एसपी देवेंद्र नाथ.

By

Published : Sep 8, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के उभाव थाना इलाके के ककरासो गांव में शुक्रवार रात बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद में दो लोगों की जान गई थी. इस मामले पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते एसपी देवेंद्र नाथ.


क्या है पूरा मामला

  • पुलिस के अनुसार ककरासो गाव में सुनील कुमार के भांजे का जन्मदिन का कार्यक्रम था.
  • कार्यक्रम में सुनील ने पटाखा छोड़ा, जो उनके बड़े पिताजी धुरंधर को लग गया.
  • इस बात पर पीड़ित की बहू सुनीता ने जमकर हंगामा किया और गाली-गलौज की.
  • लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.
  • इसके बाद सुनीता अपने घर आकर अपने मायके में फोन कर पिताजी और भाइयों को बुला लिया.
  • इसके बाद वे लोग आकर मारपीट शुरू कर दिए.
  • इस दौरान चाकू से भी हमला हुआ, जिसमें सुभाष और रामाश्रय गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों की मौत हो गई.

पढ़ें-बलिया में जन्मदिन की पार्टी के दौरान मचा बवाल, 2 की मौत, 9 घायल

इस हमले में 4 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है. पीड़ित की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया, जिनमें से 6 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. एक आरोपी घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
देवेंद्र नाथ, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details