उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बक्सर और गाजीपुर के बाद अब बलिया में भी मिली गंगा में उतराती लाशें

बिहार के बक्सर जिले के महादेवा घाट पर और गाजीपुर के बारा और गहमर गांव में गंगा नदी में बड़ी संख्या में लाशें उतराती हुई मिली थी. इसके बाद आज बलिया जिले के नरही क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में भी बड़ी संख्या में शव गंगा नदी में उतराते मिले हैं.

बलिया में भी मिली गंगा में उतराती लाशें
बलिया में भी मिली गंगा में उतराती लाशें

By

Published : May 11, 2021, 6:34 PM IST

Updated : May 11, 2021, 8:45 PM IST

बलिया: जनपद के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर में गंगा नदी में 14 से 15 अधजले शव मिले हैं. जिससे आस-पास के लोगों में सनसनी का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में फोन से पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक नरही योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर में गंगा नदी में 14 से 15 अधजले शव नदी में तैरते मिले हैं, जो कहीं से बह कर आए हैं. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है, जांच के बाद ही लाशों के बारे में कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.

बलिया में भी मिली गंगा में उतराती लाशें.

कोरोना काल में नरही क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर और भरौली गंगा तट पर ग्रामीण इलाकों से आने वाले शवों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जहां आमतौर पर यहां तीन से चार शव आते थे, वहीं इस समय रोजाना 18 से 20 की संख्या में शव पहुंच रहे हैं. इन दिनों गंगा तटों पर आलम यह है कि हर रोज दर्जनों शव बिना जलाए ही गंगा में प्रवाहित कर दिए जा रहे हैं. इसकी पुष्टि गंगा घाटों पर अंतिम संस्कार कराने वाले डोमों ने की है.

इसे भी पढ़ें-बक्सर के बाद अब यहां भी गंगा में उतराती मिलीं लावारिस लाशें

इस संबंध में फोन से पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक नरही योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ये शव कहीं से बह कर आए हैं. बाकी अन्य कारणों की जानकारी की जा रही है. जानकारी होने के बाद ही इस विषय में कुछ कहा जा सकता है.

बता दें कि इससे पहले बिहार के बक्सर जिले के महादेवा घाट पर और गाजीपुर के बारा और गहमर गांव में गंगा नदी में बड़ी संख्या में लाशें उतराती हुई मिली थीं.

Last Updated : May 11, 2021, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details