बलियाः जिले में गुरुवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में पलट गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार 7 लोग घायल हो गए. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
आजमगढ़ से आ रही थी बारात
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर गांव से नौशाद की बारात बलिया जिले के नगरा थाना अंतर्गत चचयागांव के अलाउद्दीन के घर बारात जा रही थी. इसी दौरान भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरनई मौला राय गांव के समीप नगरा घोसी मार्ग पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो खाई में पलट गई. जिससे स्कॉर्पियों में सवार 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण स्कॉर्पियो खाई में जा गिरी.