उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः पराली जलाने पर 7 किसानों पर 28 हजार का लगा जुर्माना

दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के कारण कोर्ट ने खेतों में फसलों के अवशेष को जलाने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. यूपी के अलग-अलग जिलों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बलिया में पराली जलाने पर उप जिलाधिकारी ने जांच करा सात किसानों पर अर्थदंड लगाया है.

पराली जलाते किसान.

By

Published : Nov 20, 2019, 6:20 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलियाःदेश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शासन ने खेतों में पराली जलाने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. बावजूद इसके बलिया में पराली जलाने के मामले सामने आते जा रहे हैं. इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सात किसानों पर 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं एसडीएम सदर ने कहा कि दोबारा पराली जलाते हुए पाए जाने पर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

पराली जलाते किसान.

सात लोगों पर लगा अर्थदंड
नरही थाना क्षेत्र के सरैया गांव में पराली जलाने के कई मामले सामने आए थे. इस पर उपजिलाधिकारी सदर ने जांच कर आख्या देने के लिए लेखपाल को निर्देशित किया था. जांच में लेखपाल ने प्रथम दृष्ट्या सात किसानों द्वारा अपने खेत में पराली जलाने को सही पाया. इसके बाद उपजिलाधिकारी सदर ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अर्थदंड लगाया.

इसे भी पढ़ें- बलिया: 5 लाख रुपये है 'सुल्तान' की कीमत, देखने वालों का लगा तांता

2500 से 15000 तक लग सकता है जुर्माना
पराली जलाने को लेकर कोर्ट ने 25000 से लेकर 15000 रुपये तक का अर्थदंड का प्रावधान किया है. उपजिलाधिकारी सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक ही गांव के अलग-अलग सात किसानों पर पराली जलाने का मामला सामने आया है. इन पर करवाई की गई है. साथ ही शासनादेश के अनुसार यदि इन्हीं व्यक्तियों को फिर पराली जलाते हुए पाया गया, तो इन सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details