बलियाःदेश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शासन ने खेतों में पराली जलाने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. बावजूद इसके बलिया में पराली जलाने के मामले सामने आते जा रहे हैं. इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सात किसानों पर 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं एसडीएम सदर ने कहा कि दोबारा पराली जलाते हुए पाए जाने पर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
सात लोगों पर लगा अर्थदंड
नरही थाना क्षेत्र के सरैया गांव में पराली जलाने के कई मामले सामने आए थे. इस पर उपजिलाधिकारी सदर ने जांच कर आख्या देने के लिए लेखपाल को निर्देशित किया था. जांच में लेखपाल ने प्रथम दृष्ट्या सात किसानों द्वारा अपने खेत में पराली जलाने को सही पाया. इसके बाद उपजिलाधिकारी सदर ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अर्थदंड लगाया.