बलिया : जनपद के विकासखंड नगरा अंतर्गत ग्राम सभा देवढिया के लोगों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों का जो प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा आया था, वह प्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव द्वारा ले लिया गया है. जब इस संबंध में गणेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ तौर पर मना कर दिया.
ग्रामीण घूरा ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का हमारा जो पैसा पहली किस्त आया था, उसे ग्राम प्रधान के द्वारा ले लिया गया है. हम लोग जब अपने घर बनवाने के लिए ग्राम प्रधान के पास जाते हैं तो उनके द्वारा टालमटोल किया जाता है. घूरा ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारी पत्नी से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव के द्वारा अंगूठा लगवा कर पैसा निकाल लिया गया है. हम लोग आज भी खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.
अधिकारियों का काट रहे चक्कर