उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में अवैध अस्पतालों पर उप जिला अधिकारी का छापा - बलिया जनपद

बलिया जनपद के रसड़ा में अवैध रुप से अस्पताल चल रहे हैं जिसको लेकर उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव के द्वारा छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान पर इलाज कर रहे चिकित्सकों से जब उनके विषय के बारे में पूछा गया तो कोई अपना विषय तक न बता सका. जिसके बाद उपजिलाधिकारी रसड़ा ने ऐसे सभी अस्पतालों को कार्रवाई करते हुए बंद कराने का निर्देश दिए हैं.

ballia news
ballia news

By

Published : Mar 2, 2021, 11:08 AM IST

बलिया:रसड़ा क्षेत्र में एसडीएम मोती लाल यादव ने अल्ट्रासाउंड, पैथोलाजी सेंटरों पर छापेमारी की. इस दौरान कोई भी संस्थान मानक के अनुरूप संचालित होता नहीं मिला. एसडीएम ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को कार्रवाई के लिए भेज दी है. एसडीएम रसड़ा मोतीलाल यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो सेंटरों पर छापेमारी की. इस दौरान बाजार के अधिकांश संचालक सेंटरों को बंद कर चंपत हो गए. उपजिलाधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार घंटों जमे रहे, कितु कर्मचारी कोई अभिलेख नहीं दिखा सके.


रसड़ा के तीन पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी कर बताया गया कि जांच के दौरान कुछ पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मशीनें नहीं मिली हैं. कुछ सेंटरों पर चिकित्सक का नाम भी अंकित नहीं था. एसडीएम अपने लश्कर के साथ भगत सिंह तिराहे के समीप आशा पैथाेलाॅजी सेण्टर पर पहुंचे, जहां उन्हे भारी अनियमितता देखने काे मिली. जहां पैथाेलाॅजी सेण्टर पर मानक के मान्यता के विपरीत अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा था. जांच अधिकारी ने रजिस्टर देखा ताे रजिस्टर में भी गड़बड़ी पाई गयी.


वहीं रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित ऋषि अस्पताल पर जब जांच टीम पहुंची ताे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल अधिकांश मानकाें के विरुद्ध चल रहा था. ऋषि अस्पताल में बालू-ईंट सरिया के बीच मरीजाें का उपचार चल रहा था.

वहीं, इन सभी संस्थानों के मानको को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को कार्रवाई के लिए भेज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details