बलिया :कोरोना वायरस के कारणराज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल काॅलेज को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके बाद भी शुक्रवार को जिले के वेल्थरा तहसील के अंतर्गत मां कलावती देवी इंटर कॉलेज खुला रहा.
बलिया: शासनादेश के बाद भी खुल रहा स्कूल, पूछने पर अभद्रता पर उतरे प्रबंधक
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में प्रदेश सरकार के शासनादेश की धज्जिया उड़ाई जा रही है. कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल काॅलेज को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके बाद भी बलिया वेल्थरा तहसील के अंतर्गत मां कलावती देवी इंटर कॉलेज खुला रहा है.
पत्रकारों को यह सूचना खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा दी गई थी. पत्रकारों ने जब प्रबंधक से स्कूल खुलने का कारण पूछा तो उन्होंने पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए मोबाइल छीन लिया गया. प्रबंधक ने कहा कि स्कूल खुल रहा है, जाओ जहां शिकायत करनी है कर दो और फिर वो मारपीट पर उतर आए.
वहीं विद्यालय प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है की कक्षा 6 से 8वीं तक की परीक्षा चल रही है. किसी तरह से पत्रकारों ने प्रबंधक के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना उप जिलाधिकारी को दी.