उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया गोली कांडः पूर्व मंत्री ने की ये मांग, इनसे मिलने पहुंचे - दुर्जनपुर गोली कांड

पूर्व मंत्री सतीश पाल ने बलिया कांड पर सवाल खड़ा करते हुए CBI जांच की मांग की है. सोमवार को वह मृतक जय प्रकाश पाल उर्फ गामा पाल के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने परिवार को 11 हजार रुपये की नकद आर्थिक सहायता दी.

पूर्व मंत्री सतीश पाल
पूर्व मंत्री सतीश पाल

By

Published : Oct 27, 2020, 5:11 AM IST

बलियाः सोमवार साम को जिले में पहुंचे पूर्व मंत्री सतीश पाल ने दुर्जनपुर गोली कांड पर सवाल खड़ा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने सरकार पर भी सवाल खड़ा किया. इस दौरान मृतक की एक बेटी की शादी अपने पैसे से कराने की उन्होंने जिम्मेदारी ली और 11 हजार रुपये नकद परिजनों को दिए.

घटना को जातिवाद करार दिया

इस मामले में विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा मुख्य आरोपी का पक्ष लेने पर सवाल खड़ा करते हुए इसे जातिवादिता करार दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता.

ये है मामला

बलिया जिले के रेवती थाना अंतर्गत ग्राम सभा दुर्जनपुर में कोटे की दुकान को लेकर 15 अक्टूबर को गोली चल गई थी, जिसमें जय प्रकाश पाल उर्फ गामा पाल की गोलीमार हत्या कर दी गई थी. इस घटना में धीरेंद्र प्रताप सिंह पर हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस मामले की छानबीन क रही है और धीरेंद्र प्रताप को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details