बलियाः सोमवार साम को जिले में पहुंचे पूर्व मंत्री सतीश पाल ने दुर्जनपुर गोली कांड पर सवाल खड़ा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने सरकार पर भी सवाल खड़ा किया. इस दौरान मृतक की एक बेटी की शादी अपने पैसे से कराने की उन्होंने जिम्मेदारी ली और 11 हजार रुपये नकद परिजनों को दिए.
घटना को जातिवाद करार दिया
इस मामले में विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा मुख्य आरोपी का पक्ष लेने पर सवाल खड़ा करते हुए इसे जातिवादिता करार दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता.
ये है मामला
बलिया जिले के रेवती थाना अंतर्गत ग्राम सभा दुर्जनपुर में कोटे की दुकान को लेकर 15 अक्टूबर को गोली चल गई थी, जिसमें जय प्रकाश पाल उर्फ गामा पाल की गोलीमार हत्या कर दी गई थी. इस घटना में धीरेंद्र प्रताप सिंह पर हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस मामले की छानबीन क रही है और धीरेंद्र प्रताप को जेल भेज दिया है.