बलिया:भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरे देश में राष्ट्रीय शोक है. डॉ. प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली में सोमवार शाम को अंतिम सांस ली. उनके निधन पर न केवल कांग्रेस बल्कि विपक्ष के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया. इसी क्रम में बलिया के रहने वाले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट्स स्टूडेंट रूपेश कुमार ने अपनी रेत कला के माध्यम से प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बलिया: सैंड आर्टिस्ट ने प्रणब मुखर्जी को रेत पर उकेर दी श्रद्धांजलि - डॉ. प्रणब मुखर्जी का निधन
यूपी के बलिया में सैंड आर्टिस्ट ने अपनी चित्रकला से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी का अद्भुत चित्र बनाया. साथ ही आर्टिस्ट ने रेत की प्रतिमा बनाकर श्रद्धांजलि भी दी.
बलिया जिले के बांसडीह तहसील क्षेत्र के राजा गांव खरौनी के रहने वाले रूपेश कुमार वाराणसी की महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं. रूपेश ने अपने गांव खरौनी में सैंड आर्ट के माध्यम से पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. प्रणब मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित की. रूपेश ने रेत के माध्यम से प्रणब मुखर्जी की प्रतिमा बनाई. साथ ही भारत रत्न को भी रेत पर उकेरा. रूपेश इससे पहले भी देश के जाने-माने हस्तियों के जन्मदिन और उनके पुण्यतिथि पर रेत की आकृति बनाकर उन्हें याद करते रहे हैं.
रूपेश ने कहा कि देश के सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाले पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरे देश को क्षति पहुंची है. मैंने सैंड कला के द्वारा सफेद बालू से डॉ. प्रणब मुखर्जी की प्रतिमा बनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है.