उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, नगर पालिका पर लगाए आरोप - samajwadi party

यूपी के बलिया में सपा कार्यकर्ताओं ने जलजमाव और टूटी सड़कों की समस्या को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद पर भी गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jun 23, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टूटी सड़कों, जलजमाव आदि समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को 13 सूत्रीय पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा. इसमें कोरोना जैसी महामारी के बीच नगर में जलजमाव और खस्ताहाल सड़कों के कारण परेशान नगरवासियों को राहत पहुंचाने की मांग की गई.

इसके पहले पार्टी जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में दो पहिया वाहनों से कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही को पत्रक सौंप कर समस्याओं से अवगत कराया. जिलाधिकारी ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

टेंडर में हुआ घालमेल
जिला अधिकारी को दिए गए पत्रक में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि जिले में सफाई की व्यवस्था चौपट हो गई है, जबकि विगत वर्षों में 28 लाख के ठेके की अपेक्षा इस वर्ष सफाई के लिए एक करोड़ 14 लाख का टेंडर हुआ है, लेकिन तब भी खस्ताहाल है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे यह प्रतीत होता है कि उस टेंडर में घालमेल हुआ है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसकी जांच कराने की मांग की है.

कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए पिछले वर्ष 25 ई-रिक्शे खरीदे गए थे, जो आज भी खड़े हैं. नगर पालिका कह रही है कि उन रिक्शों की बैटरी खराब हो गई है, जबकि विभाग द्वारा 25 नई बैटरी खरीद का भुगतान हुआ है, जिससे इसमें अनियमितता दिख रही है. कार्यकर्ताओं की मांग है कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जिला अधिकारी को दिए पत्रक में कहा गया है कि आज नगर में क्षेत्र के आवास विकास, काजीपुर, सतनी सराय व श्रीराम बिहार कालोनी आदि कई मोहल्लों में भारी जलजमाव है, जिसके लिए कोई उचित प्रबंध नहीं है.

कार्यकर्ताओं की मांग
कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन मोहल्लों के लोग संक्रमित बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. जिला प्रशासन को समय रहते इस समस्या का निस्तारण कर देना चाहिए. नगरपालिका परिषद द्वारा पिछले वर्ष ही कूड़ा निस्तारण के लिए एक डंपर, एक जेसीबी, 14 मैजिक, दो पशु भोजन वाहन और दो आवारा पशु पकड़ने के लिए वाहन की खरीद की थी, लेकिन दुर्भाग्य कहें या साजिश आज तक वह सभी वाहन खड़े हैं. हमारी मांग है कि उन वाहनों को तत्काल उपयोग में लाया जाय. नगर क्षेत्र के क्षतिग्रस्त हो चुके सभी मुख्य मार्गों को तत्काल ठीक कराया जाय. नगर के सभी वार्डों में स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाय.

एक जुलाई को होगा डीएम कार्यालय का घेराव
प्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि नगर की नालियां बह रही हैं. नगर क्षेत्र के मोहल्लेवासी जलजमाव से परेशान और नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, जिसके खिलाफ समाजवादी पार्टी संघर्ष करेगी. पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि अगर जिला प्रशासन हमारे पत्रक पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं करता है तो समाजवादी पार्टी आगामी एक जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होगी. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष लक्षमण गुप्ता ने नगर क्षेत्र की दुर्दशा के लिए नगर पालिका परिषद को सीधे दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि बलिया नगर पालिका परिषद अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन हो गई है. पार्टी प्रवक्ता सुनील कुमार पांडे ने बताया कि यदि हमारे पत्र पर विचार नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details