उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में बुलाकर प्रेमी की निर्मम हत्या, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा - up police

बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नरायपुर गांव में युवक की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक जिस युवती से प्रेम करता था, उसी के बुलाने पर वह प्रेमिका के घर गया था. छठ घाट से गायब प्रेमी का शव प्रेमिका के घर के पीछे स्कूल के झाड़ियों में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच मे जुट गई है.

परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

By

Published : Nov 11, 2021, 2:32 PM IST

बलिया: छठ पूजन सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस सुरक्षा के इंतजाम में जुटी थी, उसी बीच जिले के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में एक युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मारने के बाद उसके युवक के शव को स्कूल के पास झाड़ियों के पीछे फेक दिया. चचेरे भाई को इसकी जानकारी होने पर उसने घटना की सूचना नरही पुलिस को दी. मृतक युवक का नाम मंगल यादव बताया जा रहा है.


परिजनों की माने तो कोटवा नारायणपुर गांव में दबंग राजभर परिवार ने मंगल यादव को बहला फुसला कर पहले अपने घर बुलाया और घर पहुंचने पर उसे बांध कर लाठी डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दी. यही नहीं हत्या करने के बाद पास के स्कूल की झाड़ियों में उसके शव को फेंक दिया. घटना की जानकारी इसी गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा मृतक के चचेरे भाई को दी गयी. सूचना मिलने पर जब चचेरा भाई धटना स्थल पर पहुंचा और घर के अंदर जाने की कोशिश की तो नहीं जाने दिया गया. तब भाई ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस और परिजनों की डेढ़ घण्टे की खोजबीन के बाद स्कूल के झाडियों में मंगल यादव की लाश पायी गई.

परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश- उत्तराखंड से पलायन करके आए बाबा ने यूपी को बर्बाद कर दिया

वहीं सदर क्षेत्र अधिकारी जगबीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक राज मंगल यादव के पिता राजनाथ यादव द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी है कि गांव के ही रहने वाले लोगों ने मेरे लड़के मंगल यादव को घर बुलाकर लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी, जिसमें चार आरोपी हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details