उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में तेज रफ्तार का कहर, एक महिला की मौत, दो घायल - बलिया का समाचार

बलिया के ब्लॉक मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो ने 3 महिलाओं को ठोकर मार दी. जिसमें एक की मौत हो गयी. जबकि दो घायल हैं.

बलिया में तेज रफ्तार का कहर, एक महिला की मौत, दो घायल
बलिया में तेज रफ्तार का कहर, एक महिला की मौत, दो घायल

By

Published : Mar 10, 2021, 8:47 AM IST

बलियाः जिले के ब्लॉक मोड़ पर तेज रफ्तार ने एक महिला को ठोकर मार दी. जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गयीं. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रफ्तार का कहर

आपको बता दें कि 3 महिलायें सुबह टहलने जा रही थी. इसी दौरान एक गाड़ी ने महिलाओं को जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें एक सफाईकर्मी महिला रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. वो छितौनी थाना रसड़ा की रहने वाली थी. वहीं दो महिलायें घायल हैं, जिनकी पहचान गिरजा देवी पत्नी राम लक्ष्य राम और रामावती देवी पत्नी कुबेर राम निवासी छितौनी के रूप में की गयी है. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया गया है. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया है. स्थानीय पुलिस रानी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details