बलियाः जनपद में गंगा नदी (Ganges River) उफान पर है. इससे 15 से अधिक गांव प्रभावित हैं. बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों को राहत शिविरों में भेजा जा रहा है. अब तक लगभग 400 से अधिक लोग राहत शिविरों में पहुंच चुके हैं. शनिवार को जल शक्ति मंत्री (water power minister) स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने यहां का दौरा किया था. इसी क्रम में अपर जिला अधिकारी द्वारा राहत शिविरों में रह रहे लोगों को राहत सामग्री दी गई.
जनपद में इस बार गंगा नदी के उफान के बाद शासन प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. सरकार की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ( DM Soumya Agarwal) के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी राजेश सिंह ने दुबे छपरा में बाढ़ क्षेत्रों का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने बाढ़ शिविरों में रह रहे पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की.
मध्य प्रदेश और राजस्थान की बेतवा और चंबल नदियों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे गंगा के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. जनता राहत शिविरों में रह रही है. इस दौरान अपर जिला अधिकारी ने उन्हें राहत सामग्री प्रदान की. बाढ़ राहत सामग्री प्राप्त करने वालों में ललिता देवी, तारा देवी, मदन राम, धानपति देवी, छट्ठू चौधरी, गीता देवी, ज्ञानती, पूनम, संजू देवी और राम आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें- चंबल में बाढ़ ने तोड़ा 26 साल का रिकॉर्ड, चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी
अपर जिला अधिकारी के साथ, उप जिला अधिकारी बैरिया अत्रेय मिश्रा तथा जिला भाजपा अध्यक्ष जय प्रकाश साहू भी उपस्थित रहे. उप जिला अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राहत शिविरों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी. राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य, भोजन, चिकित्सा, बिजली, पानी आदि सभी की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व CM कल्याण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण